Thursday, November 22, 2018

how to open electronics store,लेक्टक्ट्रोएनिक्स स्टोर्स कैसे खोलें पूरी जानकारी

                   लेक्टक्ट्रोएनिक्स स्टोर्स कैसे खोलें 



हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करने वाले हैं! बजट में एक मीडियम साइज का इलेक्ट्रॉनिक स्टोर कैसे खोलें, और कैसे अच्छा इनकम आप कर सकते हैं! हम इस वीडियो में जानेंगे कि एक स्टोर ओपन करने के लिए हमें कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा! और इस से रिलेटेड पूरी जानकारी वीडियो में आपको देने की कोशिश करेंगे               
दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक store मैं आप ,LED TV, air conditioner, refrigerator, washing machine, music system, जैसे बड़े प्रोडक्ट्स सेल कर सकते हो! इसके साथ ही साथ हम स्मॉल प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं जैसे कि water purifier. Geyser, air cooler, water cooler, mixer grinder, cooktop, gas stove, इस तरह के प्रोडक्ट कर सकते हैं,

इसके बाद आपको आपके सिटी के डिसटीब्यूटर्स/ होलसेल सप्लायर्स को सर्च करके उनसे कांटेक्ट करना होगा! और आपको बजट के हिसाब से चीजें और ब्रांड्स डिसाइड कर सकते हैं , स्टार्टिंग में आप कुछ सिलेक्टेड बैंड के साथ स्टार्ट कर सकते हैं , और शॉप स्टार्ट करने के लिए कितने प्रोडक्ट  खरीदनी चाहिए इसका अंदाजा आपको आ जाएगा!

कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए जगह की जरूरत होती है, इसलिए आपको एक शॉप रेंट पर लेनी होगी, शॉप अगर मार्केट मैं होगी तो काफी अच्छा होगा, शॉप सी सिटी में होनी चाहिए , रूलर एरिया में नहीं होना चाहिए, आप अगर बड़ी शॉप रेन पर लेते हो तो काफी अच्छा होगा, बड़ी शॉप में आप प्रोडक्ट का डिस्प्ले कैसे कर सकते हो, और और उसी में ही पार्टीशन के एक गोडाउन बना सकते हो जिससे गोडाउन का खर्च बचेगा! शॉप
का भाडा/रेंट लगभग 20000 से 25000  के बीच होना चाहिए! डिपॉजिट आपको तकरीबन एक लाख से डेल लाख तब देना होगा!

अभी आपको इन्वेस्टमेंट के हिसाब से, शॉप में पेंटिंग वर्क, और फर्नीचर वर्क करना होगा जिसका खर्च लगभग 10000 हजार से 15000 के बीच आ सकता है!
इसके बाद हमें काउंटर टेबल कुछ चेयर परचेज करनी होगी, जिसका खर्च द 15 से 20000 के अंदर होना चाहिए,
फिर हम एक शॉप का नाम सोच कर बोर्ड बनाना जिसका खर्च लगभग 5000 हो सकता है

इसके बाद हमें फ्रंट साइड में ग्लास लगाना है, इसका खर्च अंदाजे 25 से 30000 के बीच हो सकता है, उसके बाद में इलेक्ट्रिक वायरिंग और लाइट लगानी  होगी, इसका खर्च लगभग आपको 25 से 30000 के बीच हो सकता है इससे ज्यादा भी हो सकता है, कि आपके बजट पर डिपेंड करता है आप किस तरह की लाइट और वायर यूज कर रहे हो!
अब आपको कुछ पेपर वर्क करना होगा,1) जीएसटी नंबर) करंट अकाउंट) रेंट एग्रीमेंट) शॉप एक्ट लाइसेंस) सोसायटी एनओसी लेटर)

इसके बाद आप डिस्ट्रीब्यूटर से प्रोडक्ट आर्डर करके आपके स्टोर में डिस्प्ले करना होगा, आपके जरूरत के हिसाब से आपको 2 से 3  स्टाफ अप्वॉइंट करने होंगे, और आप को साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा, स्टार्टिंग में प्रोडक्ट की प्राइस  कम रखनी चाहिए, जिस से हमारी कस्टमर बढ़ेंगे और मार्केटिंग हो जाएगी,
और आप आपके शॉप का न्यूज़ पेपर में एड देकर आपके शॉप की मार्केटिंग कर सकते हो, या फिर जगह जगह पर 2*4 बैनर प्रिंट करा कर लगा सकते हो आपकी मार्केटिंग हो जाएगी
इस तरह आप एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप ओपन कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो

    

No comments:

Post a Comment

How to start sugarcane juice business in hindi

             गन्ने  के जूस का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें हेलो दोस्तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल  में एक गन्ने के जूस के बिजनेस के ...